Slick Slider

वैशाली

Temple Image
Temple Image

वैशाली

  • अंतिम तीर्थकर भगवान श्री महावीर स्वामी के नाना राजा चेटक वैशाली केराजा थे। राजा चेटक के दस पुत्र और सात पुत्रियाँ थी। 
  • भगवान श्री महावीर स्वामी की माँ महाराज चेटक की सबसे बड़ी बेटी थी । अतः वैशाली भगवान का ननिहाल था। 
  • जैसे हमारे बच्चे छुट्टियों मे नाना - मामा के घर जाते है, वैसे ही भगवान भी अनेको बार वैशाली गये होंगे। 
  • भगवान के ननिहाल ‘वैशाली’ के नाम से ही हमने इस भवन का नाम ‘वैशाली’ रखा है। 
  • आज आप ‘वैशाली’ नामक इस भवन मे रुकने जा रहे है, यह आपका सौभाग्य है। 
  • इस भवन मे रहते हुए आप वैशाली की माटी की उस खुशबु का आनंद ले, जिसमे कभी बालक वर्धमान ने खेलकर इसे सुवासित किया था। 
  • इसी भावना के साथ वैशाली नामक भवन मे आपका स्वागत है। 
  • जय वीरा - जय महावीरा