Slick Slider

विश्व के प्रथम विशालकाय चरण चिन्ह

Temple Image

विश्व के प्रथम विशालकाय चरण चिन्ह

  • ये विशालमय चरण चिन्ह भगवान आदिनाथ जी के है । 
  • भगवान आदिनाथ जी ने ही भारतभूमि में 52 जनपदों की स्थापना की थी। उनमें एक जनपद अवन्ती भी था। (अवन्ती उज्जयिनी का पूर्व नाम है) 
  • अवन्ती जनपद के संस्थापक होने के नाते हमने भगवान महावीर स्वामी की इस तपोभूमि में सर्वप्रथम एक मनोहारी छतरी बनाकर 7x7 के विशाल चरणचिन्ह बनाकर अतिष्ति करके स्थापित किये है ताकि हमें उनके दर्शन का लाभ मिल सकें। 
  • आप सौभाग्यशाली हैं कि आपको विश्व के प्रथम विशालकाय प्रभु चरणों के दर्शन का लाभ मिल रहा है। 
  • जय आदिनाथ - जय उज्जयिनी