Slick Slider

महासती चन्दनबाला आहार कक्ष

Temple Image
Temple Image
Temple Image

महासती चन्दनबाला आहार कक्ष

  • वर्धमान चारित्र के धारक अंतिम तीर्थकर भगवान श्री महाबीर स्वामी छह माह के अंखड उपवास के बाद आहार चर्या हेतु अत्यंत कठिन, अभीगह (विधि) लेकर कौशाम्बी आये। 
  • जैसे ही बंधनयुक्त, अश्रुपूरित, केशविहिना राजकुमारी महासती चन्दनबाला को प्रभु के आहारार्थ आने की खबर मिली,वह उसी अवस्था मे करुण स्वर से पुकार उठी- हे स्वामी नमोस्तु - नमोस्तु - नमोस्तु 
  • जैसे ही प्रभु ने देखा उनका अभीगृह पूर्ण हो गया है तो वे चन्दनबाला के समक्ष खड़े हो गए। 
  • प्रभु के खड़े होते ही सती के बंधन खुल गये, वह केशयुक्त हो सर्वाग से सुन्दर हो गयी ! 
  • तब सती ने पड़गाहन-उच्चासन-पाद प्रक्षालन-पूजन-नमन-मन-वचन-काय आहार शुद्धि सहित इन नवधा भक्तियो के साथ प्रभु को आहार दिया । 
  • सती के प्रभाव से कोदों का भात प्रभु के हाथ मे जाते ही खीर रूप मे परिवर्तित हो गया । 
  • चन्दना से आहार लेकर प्रभु ने चंदना का ही नहीं, स्त्री जाति का उद्दार कर दिया । 
  • चन्दनवाला गृहस्थ जीवन मे भगवान महावीर स्वामी की मौसी थी, तो उनके समवसरण मे प्रथम शिष्या के रूप मे प्रतिष्ठित थी। 
  • उसी महासती के नाम से तपोभूमि के इस आहार कक्ष का नाम “महासती चन्दनवाला आहार कक्ष” रखा गया है। 
  • आहार कक्ष में उत्तम भावों से आहार दान हेतु आप सादर आमंत्रित हैं। 
  • जय चन्दना - जय महावीर