श्री गुरु गौतम स्वामी गुरुकुल उज्जैन
कक्षा 6, 7, 8 वी की कक्षा के विद्यार्थियों के लिए
(क्योंकि शिक्षा संस्कार और अदाचारण से युक्त बालक ही देश, समाज, परिवार, माता, पिता और स्वयं की सेवा कर सकता है)
महावीर तपोभूमि प्रणेता गुरुदेव आचार्य प्रज्ञासागरजी की प्रेरणा से समाज के चहुमुखी विकास के लिए श्री गुरु गौतम स्वामी गुरुकुल की स्थापना की गयी है जो भव्य शिक्षा संस्कार और सदाचारण की त्रिवेणी से समन्वित उज्जैन की पावन धरा भगवान महावीर स्वामी की तपोभूमि पर एक अद्भुत समागम है.
भद्रवाहू प्रज्ञा पीठ द्वारा संचालित इस गुरुकुल में एक तरफ छात्र उज्जैन के सर्वश्रेष्ठ CBSE स्कूल स्टेन फोर्ड इंटरनेशनल में अध्ययन करेंगे और दूसरी तरफगुरु गौतम स्वामी गुरुकुल में सम्पूर्ण जैन धर्म की शिक्षा प्राप्त करेंगे.
श्रेष्ठ गुरुओं के द्वारा बच्चो को संस्कृत, प्राकृत, तमिल, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी जैसी देश में बोली जाने वाली भाषाओं के साथ फॉरेन लैंग्वेज में बालक को निपुणबनाया जाएगा. साथ ही नृत्य, संगीत व्यायाम, ध्यान, योग, विभिन्न प्राचीन भारतीय खेल के साथन्याय, नय, प्रथमानुयोग, करणानुयोग, चरणानुयोग, द्रव्यानुयोगके साथ ज्योतिष, निवासवास्तु, उद्योग वास्तु, मंदिर वास्तु, हस्त रेखा, अंक ज्योतिष आदि के साथ भक्तामर शांति विधान से लेकर सिद्धचक्र, कल्पद्रुम आदि सभी विधान, ध्वजारोहण, घटयात्रा, मंडल प्रतिष्ठा, भूमि पूजन, शिलान्यास, वेदी, शिखर प्रतिष्ठा के साथ श्री जिनेद्र प्रतिष्ठा का सम्पूर्ण अध्ययनके साथ प्रैक्टिकल सिखाया जाएगा. इसके साथ पुस्तक का संपादन कैसे करें, लेख कैसे लिखें, मंच संचालन, अभिनय कला, प्रवचन कला आदि में दक्ष कराया जाएगा.
गुरुकुल में रहने के और भी कई लाभ हैं, जैसे कि बालक मोबाइल जैसे आधुनिक उपकरण से दूर रहेगा, समय पर उठना, प्रार्थना करना, समय पर भोजन और भजन के साथ शयन होगा. साथ में सेवा और नैतिकता का व्यवहार सीखता हुआ करुणा और दया भाव से युक्त होगा. जीवन जीने की कला के साथ आत्मकल्याण की कला को भी समझ सकेगा.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
संयोजक
- राजेंद्रलुहाडिया
9300692922 - अनिलबुखारिया
9407140707
अधिष्ठाता, प्रज्ञापथगामीज्योतिष, वास्तुविद, प्रतिष्ठाचार्य
- ब्र. अरूणजैनशुद्धांश
9340950367