आदर्शविवाह का आयोजन - समस्त जैन समाज के लिए
तपोभूमि प्रणेता आचार्य 108 श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज की प्रेरणा से श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन में समाज के आडम्बरों को कम करने हेतु एवं सभी परिवारों की सहूलियत के लिए तपोभूमि परिवार द्वारामात्र 2,01,000/- में आदर्श विवाह का आयोजन निम्नानुसार किया जाता है-
तपोभूमि परिवार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं –
- बैण्डबाजा+1 ढोल
- घोड़ी सजावट के साथ
- पंडित जी (फेरे के समान के साथ)
- साफा-25
- रिसेप्शन शेड (150 चेयर सहित)
- स्टेज व गेट
- माईक साउंड सिस्टम
- 9 ए.सी. रूम व 1 ए.सी. हॉल (कुण्डग्राम)
- चंवरी (फेरे व मण्डप)
- वरमाला 2+25 फूलों की स्वागत माला, बटन 25
- सुबह का नाश्ता – 150 व्यक्ति – 8 आईटम
- दोपहर का भोजन (रिसेप्शन) – 250 व्यक्ति – 21 आयटम
- शाम का भोजन 100 व्यक्ति 10 आयटम
- बारात स्वागत – 100 व्यक्ति
- 50 सेट, गादी बिस्तर, वेडिंग चेयर
- जैन परिवार के नाम का बैनर
नियम व शर्ते :-
- एक शादी के इस पैकेज में 250 अतिथियोंकी व्यवस्था रहेगी।
- शादी समारोह का कार्यक्रम 1 दिन का रहेगा।
- अतिरिक्त व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं अन्य एक्सट्रा सुविधाओं का चार्ज अलग से लगेगा।
- शादी के एक दिन पहले रात्रि 8 बजे 2 रूम आपकी सुविधा के लिए दिएजायेंगे, अतिरिक्त कमरे लेने पर उसका चार्ज अलग होगा।
- आदर्श विवाह स्थल पर सभी प्रकार के अमर्यादित व्यसन प्रतिबंधित है।
- सभी व्यवस्थाएँ तपोभूमि परिवार करेगा व समयानुसार बदलाव भी तपोभूमि परिवार कर सकता है।
- सूर्यास्त के साथ भोजन व्यवस्था हर स्थिति में बंद कर दी जावेगी।
सुबह का नाश्ता 150 व्यक्ति प्रातः 9.00 से 10.30 बजे तक
- एकमिठाई
- दो नमकीन
- पोहा
- चाय
- कॉफी/दुध
- मिनरल वॉटर केन
बारात स्वागत: स्टिक मिठाई, स्टिक नमकीन, रोज मिल्क /ठंडाई या शरबत
दोपहर 03:30 बजे- चाय, कॉफी
सुबह का भोजन- 250 व्यक्ति दोप. 12.00 से 03.00 बजे तक
- पनीरसब्जी
- सीजनल सब्जी
- दाल फ्राय
- जीरा राईस
- नमकीन पुड़ी
- सादी पुड़ी
- पापड़
- तंदूरी रोटी
- सलाद
- अचार
- तवा सब्जी
- तवा रोटी
- पानी पताशी
- दही बड़ा
- चीला
- केला पेटिस
- मिठाई बंगाली स्वीट
- मिठाई गुलाब जामुन
- एक मिठाई और
- मिनरल वॉटर
- टमाटर सुप/केरीपना या छाछ
शाम का भोजन 100 व्यक्ति शाम 04:30 से सुर्यास्त तक
- तवारोटी
- कढी
- पुलाव
- पापड़
- ग्रीन सब्जी
- सुखी सब्जी
- केसरिया भात
- पकोड़े
- सलाद
- मिनरल वॉटर
- यह शादी का मेन्यू है समय के हिसाब से आयोजक द्वारा फेर बदल हो सकता है।
आदर्श विवाह में तपोभूमि परिवार द्वारा विशेष सप्रेम भेंट:
चाँदी का मंगल कलश, स्पेशल साड़ी मोदी जॉकेट, पूजन-बर्तन सेट धोती-दुपट्टा, केसरिया साड़ी पूजा सेंट डाय फ्रूट थाली, फ्रूट टोकरी
शुभकामना-पत्र
नवदम्पत्ति को तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री प्रज्ञासागर जी महाराज का शुभार्शीवचन एवं तपोभूमि परिवार द्वारा शुभकामना-पत्र भेंट किया जावेगा।
विशेष नियम –
- शादी फेरा का मुहुर्त एवं रिसे काम (आशीर्वाद समारोह) दिन के समय सुबह) था वोपहर में करना जरूरी है। सूर्या के बाद कार्यक्रम स्थल तपोभूमि पर किसी प्रकार की व्यवस्था को अनुपति नहीं है।
- रात्रि भोजन एवं आलू प्याज आावि जगाकंन पूर्णतः प्रतिबंधित है।
- इस सुविधा का लाभ दिगम्बर एवं श्वेताम्बर समाज का व्यक्ति ही ले सकता है। अतः दोनों परिवारों का जैन होना आवश्यक है।
- मंदिर व्यवस्था को हानि पहुंचाने पर क्षतिपूर्ति शुल्क देना अनिवार्य होगा।
- तपोभूमि परिवार में यदि किसी प्रकार का पूर्व में कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा तो उस अवसर पर यह सेवा उपलब्ध नहीं हो सकेगी।
- तपोभूमि में लाभार्थी को एक महिने पहलें शादी हेतु आवेदन करना होगा तभी व्यवस्था हो सकेगी।
- बुकिंग हेतु प्रथम 50,000 रु. नगद जमा कराने होगें एवं विवाह दिनांक से 8 दिन पूर्व समस्त राशि जमा कराना अनिवार्य है।
कार्यक्रम स्थल
सिध्दक्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि इंदौर रोड़, उज्जैन (म.प्र.)